समांथा-नागा के तलाक पर कंट्रोवर्सी, एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, लिखा- मुझे राजनीति से दूर रखो

3 OCT

Credit: Instagram

समांथा और नागा चैतन्या ने 2021 में तलाक लिया था. उनकी शादी बस 4 साल चली थी. फैंस को ये रिश्ता टूटने पर बेहद अफसोस हुआ था.

समांथा ने तोड़ी चुप्पी

अब दोनों अपनी लाइफ में मूव ऑन कर चुके हैं. समांथा फिल्मी करियर पर फोकस कर रही हैं. वहीं नागा एक्ट्रे्स शोभिता धुलिपाला संग दूसरी शादी की तैयारी में हैं.

लेकिन इस बीच एक्स कपल के तलाक पर बड़ी कंट्रोवर्सी हो गई है. तेलंगाना की मंत्री कोंडा सुरेखा ने पॉलिटिकल बयानबाजी में समांथा-चैतन्य के तलाक को घसीटा है.

उन्होंने दावा किया कि नागा-समांथा का तलाक पॉलिटिकल इंफ्लूएंस की वजह से हुआ था. ये बात साउथ इंडस्ट्री में किसी से छिपी नहीं है.

कोंडा सुरेखा ने, तेलंगाना में बी.आर.एस. पार्टी के विधायक के. टी. रामा राव (KTR) पर अटैक करते हुए उनके कैरेक्टर पर सवाल उठाया. कहा कि KTR ही समांथा और चैतन्य के डिवोर्स के जिम्मेदार हैं.

इस पूरी कंट्रोवर्सी पर समांथा ने चुप्पी तोड़ी है. इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस ने उनके तलाक के मैटर को पॉलिटिक्स में ना घसीटने को कहा.

वो लिखती हैं- मेरा तलाक पर्सनल मैटर था. इस पर किसी भी तरह की अटकलें लगाने से बचें. क्योंकि हम चीजों को प्राइवेट रखना चाहते हैं इसका ये मतलब नहीं इसपर मनगढ़ंत कहानियां बनाई जाएं.

मैं सबको बता दूं कि मेरा तलाक आपसी सहमति से हुआ था. इसमें किसी तरह का राजनीतिक हस्तक्षेप और साजिश शामिल नहीं थी.

क्या आप अपनी पॉलिटिकल लड़ाई से मेरा नाम दूर रख सकती हैं? मैं हमेशा नॉन पॉलिटिकल रही हूं, आगे भी खुद को ऐसे ही रखना चाहूंगी.

नागा चैतन्या ने भी मंत्री के बयान की निंदा की है. उन्होंने सुरेखा कोंडा के दावों को झूठा और बेबुनियाद बताया है. इन्हें शर्मनाक कहा है.