Ex हसबैंड नागा की सगाई के बाद किस हाल में समांथा! पोस्ट ने छिपाया दर्द, मना रहीं जश्न

9 AUG 2024

Credit: Instagram

8 अगस्त को साउथ इंडियन एक्टर नागा चैतन्या ने लाइफ का नया चैप्टर शुरू किया है. उन्होंने लेडीलव शोभिता धुलिपाला संग सगाई की है.

समांंथा का पहला पोस्ट

कभी नागा एक्ट्रेस समांथा के प्यार में दीवाने थे. दोनों ने धूमधाम से शादी रचाई थी. लेकिन 4 साल बाद उनका रिश्ता टूट गया.

काफी पहले नागा पर्सनल लाइफ में मूव ऑन कर चुके थे. समांथा के बाद उनकी जिंदगी में शोभिता आईं. दोनों ने लंबे समय तक अपना अफेयर सीक्रेट रखा.

अब तलाक के 3 साल बाद नागा ने शोभिता संग दूसरी शादी की प्लानिंग कर ली है. ऐसे में फैंस समांथा के लिए बुरा जरूर फील कर रहे हैं.

क्योंकि नागा संग रिश्ते से मूवऑन करने में उन्हें काफी दिक्कत हुई थी. उनके लिए ये फेज मुश्किलों भरा रहा था.

नागा की सगाई की न्यूज के बाद फैंस को समांथा की चिंता सता रही है. सभी ये जानने को बेताब हैं कि एक्ट्रेस किस हाल में हैं.

तो समांथा का नया पोस्ट भी सामने आ चुका है. नागा की सगाई की खबर सामने आने के बाद एक्ट्रेस ने पहला पोस्ट डाला है.

समांथा ने नागा और शोभिता की सगाई से जुड़ा कोई पोस्ट नहीं लिखा है. बल्कि इंडियन हॉकी टीम के ओलंपिक में ब्रॉन्ड मेडल जीतने पर खुशी जताई है.

इससे पहले एक्ट्रेस ने विनेश फोगाट के कुश्ती से संन्यास लेने पर रिएक्ट किया था. समांथा ने ब्रोकन हार्ट इमोजी बनाई थी.