28 April, 2022

घर चलाने के लिए पार्ट टाइम जॉब किया करती थीं सामंथा

साउथ इंडियन एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जानी जाती हैं.

Pic credit: samantharuthprabhuoffl

एक्ट्रेस 28 अप्रैल यानी गुरुवार को अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं.

Pic credit: samantharuthprabhuoffl

द फैमिली मैन-2 में उनके अभिनय को क्रिटिक्स ने भी सराहा था.

Pic credit: samantharuthprabhuoffl

इसके अलावा फिल्म पुष्पा में उनके आइटम सॉन्ग ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थी.

Pic credit: samantharuthprabhuoffl


समांथा बचपन से एक्ट्रेस बनने का सपना देखा करती थीं.

Pic credit: samantharuthprabhuoffl

घर की माली हालत ठीक नहीं होने के बावजूद फुल टाइम जॉब की जगह उन्होंने मॉडलिंग को अपना करियर बनाया.

Pic credit: samantharuthprabhuoffl

हालांकि वो घर का खर्च चलाने के लिए पार्ट टाइम जॉब करती थीं.

Pic credit: samantharuthprabhuoffl

बता दें कि एक्ट्रेस अपने बेबाक बयानों को लेकर भी अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं.

Pic credit: samantharuthprabhuoffl

एक इंटरव्यू के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए सामंथा ने कहा था कि उनके लिए से ज्यादा सेक्स जरूरी है.

Pic credit: samantharuthprabhuoffl
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More