कैमरे पर इतराती दिखीं समारा, कपूर परिवार की बनेंगी अगली सुपरस्टार? फैन्स हुए इम्प्रेस

13 July 2025

Credit: Instagram @samaraasgallery

रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहणी की बेटी समारा साहणी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं. इंस्टाग्राम पर इन्होंने खुद का अकाउंट बनाया हुआ है. 

समारा का वीडियो वायरल

Credit: Instagram @samaraasgallery

समारा, फैन्स के बीच इसलिए भी पॉपुलर हो रही हैं, क्योंकि वो अब बड़ी हो चुकी हैं. पैप्स के साथ अच्छी दोस्ती रखती हैं. जब भी मुंबई जाती हैं तो पैप्स के कैमरे में कैद भी होती हैं. 

Credit: Instagram @samarasahnii

समारा का इंस्टाग्राम पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वो रेड फिटेड टॉप और जीन्स पहने नजर आ रही हैं. बाल खुल हैं और वो एक रील खुद की बना रही हैं. 

Credit: Instagram @samaraasgallery

इस रील में समारा एक इंग्लिश गाना 'बैड एट लव' गा रही हैं. इसके लिरिक्स समारा को अच्छी तरह याद हैं. वो एक परफ्यूम स्टोर में इस रील को बनाती दिख रही हैं. 

Credit: Instagram @samarasahnii

समारा की खूबसूरती को देखकर फैन्स काफी इम्प्रेस हो रहे हैं. रिद्धिमा भी एक्टिंग डेब्यू कर चुकी हैं. समारा भी मामू रणबीर की तरह एक्टिंग में आना चाहती हैं. 

Credit: Instagram @samaraasgallery

समारा को पैपराजी कल्चर काफी पसंद भी है. उन्हें लाइमलाइट में रहना अच्छा लगता है. कई बार फैन्स के बीच इनके लुक्स की चर्चा हो चुकी है. 

Credit: Instagram @samaraasgallery

बता दें कि समारा वैसे तो अभी पढ़ाई कर रही हैं. स्कूलिंग और ग्रैजुएशन के बाद वो एक्टिंग फील्ड में आने का ट्राय कर सकती हैं. बिल्कुल मां और मामू रणबीर की तरह. 

Credit: Instagram @samaraasgallery