12 फरवरी 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

अवॉर्ड शो में गुब्बारे जैसी ड्रेस पहनकर पहुंचा सिंगर, उड़ा मजाक

हॉलीवुड के फेमस सिंगर सैम स्मिथ अपने लेटेस्ट लुक के लिए जमकर ट्रोल हो रहे हैं. उन्हें ब्रिट अवॉर्ड्स 2023 में Latex आउट्फिट पहने पहुंचे थे.

सैम का अजीब अंदाज

सैम के इस Latex आउट्फिट को इंडियन डिजाइनर हरीकृष्णन कीजाथिल सुरेन्द्रन पिल्लई ने बनाया था.

रेड कारपेट पर सैम के उतरते हुए उनका लुक वायरल हो गया. सैम के लग्जरी और अजीब आउट्फिट का मजाक यूजर्स ने उड़ाना शुरू कर दिया.

सैम को देखकर लग रहा है कि वो गुब्बारे पहनकर आए हैं. उनका ये लुक देख यूजर्स तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.

सैम को लेकर कई मीम्स भी वायरल हो रहे हैं. कुछ उनकी तुलना कार्टून से कर रहे हैं तो कुछ उनकी चाल का मजाक उड़ा रहे हैं.

कुछ यूजर्स ये कहकर सैम स्मिथ का मजाक उड़ा रहे हैं कि वो ट्रिप के लिए पैकिंग कर रहे थे.

कुछ ने तो उन्हें अगला बैटमैन ही बता दिया है. सैम ने चौड़े कंधे और ड्रामैटिक पैंट्स वाले इस आउट्फिट के साथ हाई हील बूट्स पहने थे.

पिछले काफी दिनों से सैम स्मिथ अपने एक गाने के वीडियो को लेकर विवादों में चल रहे हैं.

वैसे ब्रिट अवॉर्ड्स में अपनी बॉडी इमेज को लेकर स्ट्रगल कर रहे सैम स्मिथ ने अपने लेटेस्ट लुक के साथ कुछ अलग करने की कोशिश की है.