'सैम बहादुर' बना बेटा, इंडियन आर्मी संग किया काम, देख गर्व से फूला पिता का सीना, बोले- विक्की पुत्तर... 

30 NOV 2023

Credit: Instagram

सैम बहादुर फिल्म रिलीज के मुहाने पर खड़ी है. इसका प्रीमियर किया जा चुका है. हर कोई बस तारीफ ही कर रहा है. 

विक्की पर हुआ गर्व

सैम मानेक्शॉ की भूमिका निभा रहे विक्की कौशल हर ओर से तारीफें ही बटोर रहे हैं. फिल्म उनके पिता ने भी देखी और बेटे पर को लेकर खूब खुश हुए. 

विक्की के पिता शाम कौशल ने फिल्म देखने के बाद इसे लेकर ट्वीट किया और पूरी टीम की खूब सराहना की. 

शाम ने लिखा- भगवान के आशीर्वाद से मुझे कल मुझे विक्की पुत्तर की फिल्म सैम बहादुर देखने को मिली.

मैं इतना विनम्र, सौभाग्यपूर्ण और गौरवांवित महसूस कर रहा हूं कि बता नहीं सकता. भारत के फील्ड मार्शल पर बनी ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए. 

धैर्य, दृढ़ संकल्प और बुद्धिमत्ता की एक प्रेरणादायक कहानी. आउटस्टैंडिंग डायरेक्शन और परफॉर्मेंस. इसी के साथ उन्होंने कास्ट को बधाई दी. 

साथ ही बेटे विक्की को टैग कर लिखा लव यू विक्की पुत्तर, रब राखा. शाम के इस ट्वीट पर फैंस भी रिएक्ट कर उन्हें गुड विशेज दे रहे हैं. 

इससे पहले विक्की के छोटे भाई सनी कौशल ने भी पोस्ट कर उनकी सराहना की थी. उन्होंने कहा था कि भाई तुमने बार सेट कर दिया है. 

सैम बहादुर फिल्म में विक्की कौशल के साथ सान्या मल्होत्रा, फातिना सना शेख, जीशान अय्यूब हैं. इसे डायरेक्ट मेघना गुलजार ने किया है.