इतना बदल गई सलोनी, 8 महीने में 22 किलो वजन घटाया
पॉपुलर कॉमेडी शो 'कॉमेडी सर्कस' की 'गंगूबाई' अब बड़ी हो गई हैं.
इनका रियल नेम सलोनी दैनी है. सलोनी आजकल सुर्खियों में आई हुई हैं.
एक्ट्रेस 20 साल की हो गई हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इनकी ग्लैमरस लाइफ का सबूत है.
सलोनी को अपने बालों को कलर कराना बेहद पसंद है.
कभी भूरे तो कभी बर्गंडी या फिर नीले रंग के बाल कलर करवाकर रखती हैं.
सलोनी की क्यूटनेस से ज्यादा उनके ग्लैमरस लुक पर फैन्स फिदा रहते हैं.
कुछ महीनों पहले सलोनी अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर भी चर्चा में आई थीं.
8 महीने में सलोनी ने 22 किलो वजन कम किया था.
एक्ट्रेस पहले 80 किलो की थीं, अब 58 किलो पर खुद को मेनटेन करके रखती हैं.