8 April 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

टीवी की 'गंगूबाई' ने घटाया 22 किलो वजन, बिकिनी में फ्लॉन्ट की टोन्ड बॉडी, ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंके फैन्स

बड़ी हो गई है 'गंगूबाई'

टीवी की वो 'गंगूबाई' याद है? हां, वही जो 'कॉमेडी सर्कस' में नजर आई थी. इस शो में इस किरदार को सलोनी दैनी ने निभाया था.

सिर्फ इतना ही नहीं, सलोनी दैनी ने शो में 'सचिन तेंदुलकर', 'शकील', 'टुक-टुक', 'मां' और 'राजेश खन्ना' के क्यूट वर्जन का रोल प्ले किया था. 

इनके सेंस ऑफ ह्यूमर और परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग्स के फैन्स कायल हो गए थे. 

अपने पंचेज से दर्शकों को गुदगुदाकर और हंसा- हंसाकर लोटपोट कर देती थीं सलोनी.

अब एक्ट्रेस 20 साल की हो गई हैं. सलोनी ने खुद का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका चौंकाने वाला ट्रांसफॉर्मेशन नजर आ रहा है. 

सलोनी ने तीन साल में अपनी बॉडी पर काफी मेहनत की है. करीब 22 किलो वजन इन्होंने कम किया है. 

फैट से फिट हुई हैं सलोनी. रिपोर्ट्स की मानें तो सलोनी पहले 80 किलो की थीं. अब 58 की हो गई हैं.

सलोनी ने खुद की ब्लैक बिकिनी में एक फोटो भी इस वीडियो में शेयर की है, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो रहा है.

सलोनी ने बताया है कि तीन साल की उनकी यह जर्नी काफी मुश्किलों भरी रही है. 

डायट पर कन्ट्रोल रखने के साथ सलोनी रोज एक्सरसाइज करती थीं, जिससे वह वजन कम कर सकें. 

और देखिए, सलोनी ने जो चाहा वो हासिल कर लिया है. वह अब टोन्ड बॉडी और परफेक्ट फिगर बना चुकी हैं.