सलमान की भांजी का प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन, इन सितारों ने जमाया रंग
27 दिसंबर को अर्पिता खान और आयुष शर्मा की बेटी आयत 3 साल की हो जाएंगी.
हर साल अपने बर्थडे के साथ सलमान आयत का बर्थडे भी धूमधाम से सेलिब्रेट करते हैं.
क्रिसमस के मौके पर अर्पिता और आयुष ने बेटी का प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन रखा था.
आयुष और अर्पिता की पार्टी में बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की और उनकी खुशियों में रंग भर दिया.
आयुष-अर्पिता की बेटी की बर्थडे पार्टी में जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख अपने बच्चों संग पहुंचे.
अरबाज खान और सोहेल खान भी भांजी के प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन की रौनक बढ़ाते दिखे.
हेलन, पुलकित सम्राट, नेहा धूपिया और अंगद बेदी को भी बर्थडे पार्टी में स्पॉट किया गया.
अर्पिता-आयुष की पार्टी में एकता कपूर थोड़ा हटकर अंदाज में नजर आईं.
इसके अलावा नील नितिन मुकेश और पॉपुलर फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी भी पार्टी की शान बढ़ाते नजर आ आए.