बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, बल्कि लग्जरी लाइफस्टाइल जीने के लिए भी मशहूर हैं.
हम सब जानते हैं कि सलमान के पास करोड़ों का फ्लैट और फार्महाउस है.
पर क्या आप जानते हैं कि दंबग खान की वैनिटी वैन भी एक मिनी महल की तरह है. यकीन नहीं होता, तो खुद ही देख लीजिए.
सलमान खान की वैनिटी वैन उनकी लैविश लाइफस्टाइल की झलक देती है.
सुपरस्टार की वैनिटी वैन में वो हर सुविधा है, जो किसी आलीशान घर में होती है.
वैनिटी वैन में सोफा से लेकर टीवी-फ्रिज तक सारी चीजें मौजूद हैं.
करोड़ों की वैनिटी में सलमान खान के आराम के लिए सोफा और बेड भी हैं.
वैनिटी के अंदर से काफी स्टाइलिश डिजाइन किया गया, जिसे देख कर दिल को सुकून मिलता है.
सलमान खान की वैनिटी वैन डार्क, चारकोल ग्रे रंग की है, जो अंदर और बाहर दोनों से बहुत खूबसूरत है.