Snapinstapp 467574853 595053722919185 3901804863816900290 n 1080ITG 1742217683398

जब पिता की नसीहतों से तंग हुए थे सलमान, बोले- कौन बाप कहता है ऐसे...

AT SVG latest 1

18 Mar 2025

Credit: Instagram

cropped salman khannnITG 1735277682554

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहते हैं.

क्या घमंडी थे सलमान खान?

cropped salman khan 2

सलमान की अपने पिता सलीम खान के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग है. जब सलमान खान टीनएजर थे तो उनका पिता के साथ दोस्तों जैसा रिश्ता था.

adi irani 418397954 644634387680294 2709495833898980662 nITG 1742221898706

फिल्म 'चोरी चोरी चुपके चुपके' में सलमान के साथ काम कर चुके आदि ईरानी ने सलमान खान के शुरुआती दौर की बचकानी आदतों और उनके पिता के साथ रिश्तों पर बात की है.

young salman khan 5ITG 1741264511164

एक इंटरव्यू में आदि ईरानी कहते हैं, 'सलमान खान का एटीट्यूड किसी दूसरे लोगों के लिए नहीं था. वो बस अपनी लाइफ अपने तरीके से जीना चाहते थे. अगर वो कुछ नहीं करना चाहते थे, तो वो उसे नहीं करेंगे.

adi irani 431285888 288652310913899 2175304965116602524 nITG 1742221902918

अक्सर उनकी बचकानी हरकतों को उनका घमंडी स्वभाव मान लिया जाता था. फिल्मी फैमिली से होने के बावजूद सलमान खान शुरुआत में उतने सफल एक्टर नहीं थे जितने शाहरुख खान थे.

young salman khanITG 1741264515476

लेकिन, सलमान खान की सबसे अच्छी बात ये थे कि वो अपनी कमियां जानते थे और वो उस पर लगातार काम कर रहे थे.

adi irani 69264968 2176911149103659 1325162267072314450 nITG 1742221879860

सलमान खान के पिता सलीम खान काफी अच्छे इंसान हैं, सलमान भी अच्छे इंसान हैं. लेकिन कभी-कभी पिता की बातों से सलमान खान इरिटेट हो जाते थे.

Snapinstapp 131965726 905283723610597 6223635704377088350 n 1080ITG 1742218369877

सलमान खान को वर्क आउट का हमेशा से ही शौक था. लेकिन, जब भी वो वर्कआउट करते थे उनके पिता कहते थे देखो उनको बॉडी बनानी है.

adi irani 204561763 216421336864137 4763936963446427387 nITG 1742221882890

इनको लगता है कि बॉडी बनाने से इन्हें फिल्मों में काम मिल जाएगा. इन्हें क्या पता एक्टिंग के लिए क्या-क्या करना पड़ता है.

Snapinstapp 104957002 293733918418249 2546482323264383345 n 1080ITG 1742218366883

उनकी इस बात पर सलमान खान इरिटेट हो जाते थे और कहते थे क्या कोई बाप बेटे को ऐसा बोलता है. उनको तो मेरी मदद करनी चाहिए.