बिग बॉस 17 में आते-जाते रहेंगे सलमान, कहीं ग‍िर न जाए TRP! क्यों हुआ ये चेंज?

8 Sept 2023

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया

बिग बॉस फैंस के लिए बुरी खबर है. सुनने में आया है कि सलमान खान बिग बॉस के 17वें सीजन को पूरा होस्ट नहीं करेंगे. ऐसा क्यों है, चलिए जानते हैं.

BB17 को लेकर आई बड़ी खबर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रियलिटी शो का 17वां सीजन अक्टूबर 20 से शुरू होगा. शो देर से शुरू होने की वजह ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप है. मेकर्स शो की टीआरपी से समझौता नहीं करना चाहते हैं.

चर्चा ये भी है कि सलमान खान पूरा सीजन होस्ट करने का तैयार नहीं हैं. वो अपनी फिल्मों पर फोकस करना चाहते हैं. इसलिए वो शो को ज्यादा समय नहीं दे पाएंगे.

ये भी कहा जा रहा है कि सलमान खान बीबी17 को होस्ट करने के लिए तैयार नहीं थे. क्योंकि उन्होंने इसका ओटीटी सीजन होस्ट कर लिया था. फिर मेकर्स ने उन्हें शो के लिए राजी किया. 

अब सलमान खान मान तो गए लेकिन वो बीबी 17 के कुछ ही एपिसोड्स शूट करेंगे. वो अपनी अपकमिंग फिल्मों पर ध्यान देना चाहते हैं. 

एक्टर की टाइगर 3 दिवाली पर रिलीज होगी. इसके प्रमोशन और बाकी प्रोसेस में वो बिजी रहेंगे. उनकी अगली मूवी धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनेगी. 

करण जौहर की फिल्म का शूट सलमान खान नवंबर में शुरू करेंगे. इसलिए वो पूरा सीजन शो को होस्ट नहीं कर पाएंगे. मेकर्स भी सलमान का रिप्लेसमेंट ढूंढ रहे हैं. फराह खान और करण जौहर का नाम सामने आ रहा है.

चैनल वाले सलमान के प्लान्स के मुताबिक शो को एडजस्ट करने को तैयार हैं. क्योंकि सलमान हैं तो बिग बॉस है. मेकर्स जानते हैं रियलिटी शो के ज्यादा ब्रांड कोलैबोरेशन एक्टर की वजह से ही हैं.

अभी तक सलमान की होस्टिंग वाली न्यूज पर मेकर्स की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है. तो आप कितना एक्साइटेड हैं शो के लिए?