1 April 2023 सोर्स- योगेन शाह

सलमान संग आर्यन ने दिए पोज, सुहाना ने लूटी महफिल, फैन्स बोले- दिन बन गया!

खान परिवार संग सलमान

अंबानी परिवार के इवेंट में सलमान खान, शाहरुख खान के परिवार के साथ शामिल हुए. 

ब्लू सूट-बूट में सलमान के साथ आर्यन खान ने फोटोज क्लिक कराईं. 

वहीं, सुहाना खान और गौरी खान भी इनके साथ दिखे. पूरे 'खान परिवार' ने फैन्स को अपना दीवाना बना लिया.

हालांकि, शाहरुख खान खुद इस इवेंट का हिस्सा नहीं बने, पर गौरी के साथ दोनों बच्चे जरूर इसमें शामिल हुए.

सुहाना खान के लुक की बात करें तो इन्होंने रेड थाई हाई स्लिट गाउन पहना था. 

ऑफ शोल्डर इस यह गाउन कॉर्सेट लुक में था. न्यूड मेकअप, खुले बाल और रेड पर्स के साथ सुहाना ने लुक कम्प्लीट किया.

सुहाना ने नो जूलरी लुक कैरी किया था. वहीं, मां गौरी खान बेज कलर के गाउन में नजर आईं.

कर्ली बाल, न्यूड मेकअप, हाई हील्स के साथ गौरी ने न्यूड लिपस्टिक टीमअप की थी.

आर्यन ने ब्लैक पैंट्स, चंदेरी सेल्फ प्रिंट जैकेट और ब्लैक शर्ट पहनी थी. 

सभी को एक साथ देखकर फैन्स काफी खुश हो रहे हैं. कह रहे हैं कि उनका दिन बन गया.