28 March 2025
Credit: Instagram
सुपरस्टार सलमान खान काफी समय से बड़े पर्दे पर सिर्फ एक्शन फिल्में ही करते नजर आ रहे हैं. उनकी पिछली कुछ फिल्में सिर्फ एक्शन से भरी हुई रहीं.
लेकिन एक वक्त था जब एक्टर एक्शन फिल्मों के अलावा रोमांटिक और कॉमेडी फिल्में भी किया करते थे. लोगों को उनका कॉमिक अवतार काफी पसंद भी आता था. लेकिन अब लगता है कि वो दौर कहीं गायब सा हो गया है.
हाल ही में मीडिया संग बातचीत के दौरान सलमान ने कॉमेडी फिल्में करने की इच्छा जताई है. उन्होंने कहा है कि वो 'नो एंट्री' जैसी कॉमेडी फिल्में दोबारा करना चाहते हैं लेकिन उन्हें वैसी फिल्में नहीं मिल रही हैं.
सलमान ने कहा, 'मुझे नो एंट्री टाइप की कॉमेडी फिल्में नहीं मिल रही हैं. रेडी जैसी कॉमेडी फिल्में नहीं मिल रही हैं. ये जो अभी कुछ फिल्में आएंगी वो सभी बेहतरीन जरूर हैं.'
'लेकिन अगर मुझे कोई नो एंट्री जैसी कॉमेडी फिल्म करनी है, तो वो मैं कैसे करूं जबतक एक अच्छी स्क्रिप्ट नहीं मिलेगी.' सलमान की इस बात को सुनकर सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने भी अपना रिएक्शन शेयर किया है.
एक फैन उनसे पूछता है कि क्या वो अनीज बाजमी की 'नो एंट्री 2' नहीं कर रहे हैं? तो वहीं दूसरा फैन उनसे कहता है कि उन्हें 'नो एंट्री' जैसी कॉमेडी फिल्में भी बनानी चाहिए.
सलमान की कॉमेडी फिल्मों का ट्रेक रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है. उन्होंने 'अंदाज अपना अपना', 'जुड़वा', 'पार्टनर', 'मुझसे शादी करोगी', 'मैंने प्यार क्यों किया', 'नो एंट्री' और 'रेडी' जैसी पॉपुलर कॉमेडी फिल्में बनाई हैं.
वहीं सलमान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'सिकंदर' का इंतजार कर रहे हैं जो 30 मार्च को ईद के मौके पर रिलीज होगी. जिसे गजनी फेम डायरेक्टर मुरुगदास ने डायरेक्ट किया है.