सलमान खान ने शेरा को किया बर्थडे विश, करोड़ों में है बॉडीगार्ड की फीस

20 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने 19 मई को अपना 54वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर सुपरस्टार ने उन्हें विश किया.

शेरा ने मनाया बर्थडे

सलमान ने शेरा के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है. यहां उन्हें पिंक टी-शर्ट पहने देखा जा सकता है. शेरा व्हाइट टी-शर्ट और डेनिम पहने 'भाईजान' के साथ खड़े हैं.

फोटो शेयर करते हुए सलमान खान ने मैसेज लिखा, 'हैप्पी बर्थडे शेरा. भगवान तुम्हारा भला करे. खुश रहो.'

इस फोटो पर रिएक्ट करते हुए शेरा ने कमेंट भी किया. उन्होंने लिखा, 'इतने सालों के प्यार और आपको दुआओं के लिए शुक्रिया मालिक.'

सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड शेरा का साथ 25 साल पुराना है. इन सालों में दोनों मालिक और बॉडीगार्ड के साथ-साथ अच्छे दोस्त भी बन गए हैं.

शेरा, हरदम सलमान खान की रक्षा करते हैं. ऐसा करने के लिए सुपरस्टार उन्हें अच्छी फीस भी देते हैं.

रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान शेरा को महीने के 15 लाख रुपये देते हैं. इस हिसाब से उनकी सालभर की फीस 2 करोड़ रुपये है.

सलमान खान की बात करें तो इन दिनों वो अपनी इंजरी से रिकवर कर रहे हैं. फिल्म 'टाइगर 3' के शूट के दौरान उन्हें चोट लग गई थी.

सलमान खान को पिछली बार फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में देखा गया था. इसे खास रिस्पॉन्स दर्शकों से नहीं मिला.

अब वो 'टाइगर 3' पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ कटरीना कैफ नजर आएंगी. साथ ही शाहरुख खान का कैमियो होगा.