18 OCT
Credit: Instagram
सलमान खान ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से लगातार मिल रही धमकियों के बावजूद प्रोफेशनल कमिटमेंट को पूरा करने का फैसला किया है.
इंडिया टुडे को सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि सलमान खान बिग बॉस का अपकमिंग वीकेंड का वार शूट करेंगे. सब तय शेड्यूल के मुताबिक किया जाएगा.
सलमान खान बीती रात टाइट सिक्योरिटी के बीच बिग बॉस 18 के सेट पर पहुंचे थे. वो सेट पर उनके लिए खासतौर पर बनाए गए कंपाउंड में रहे.
वीकेंड का वार की शूटिंग शुक्रवार को लंच के बाद शुरू होगी और रात तक चलेगी. सलमान की टीम ने प्रोडक्शन और चैनल से मिलकर ये सब कॉर्डिनेट किया, ताकि स्मूथ मूवमेंट हो.
अरेंजमेंट्स की बात करें तो, सलमान के साथ सेट पर उनकी सिक्योरिटी टीम के 60 से भी ज्यादा लोग हैं. सलमान के कंपाउंड में किसी आउटसाइडर को आने की इजाजत नहीं है.
अगर किसी की एंट्री होगी तो आधार कार्ड वैरिफिकेशन के बाद ही वो अंदर आ पाएगा. बीबी18 की टीम को शूट रैपअप होने तक सेट ना छोड़ने को कहा गया है.
सलमान खान शुक्रवार को दो एपिसोड की शूटिंग करेंगे. ये दोनों ही एपिसोड वीकेंड पर ऑनएयर होंगे. सिक्योरिटी थ्रेट के बीच सलमान पूरी सतर्कता बरते हुए हैं.
इससे पहले कयास थे सलमान इस हफ्ते का शूट मिस करेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पूरे हफ्ते टेंशन में रहने के बावजूद सलमान ने काम को होल्ड पर नहीं रखा.
बीते वीकेंड का वार की शूटिंग के वक्त सलमान को जैसे ही बाबा सिद्दीकी की मौत की जानकारी मिली, वो शूट छोड़कर चले गए थे. बाबा-सलमान करीबी दोस्त थे.
फैंस सलमान की सलामती की दुआ कर रहे हैं. खान परिवार भी उनके लिए चिंतिंत हैं. लेकिन मानना पड़ेगा जान से मारने की धमकियों के बाद भी सलमान के हौसले बुलंद हैं. (Input- Sana Farzeen)
डिजाइनर ऐशले रेबेलो ने बिग बॉस 16 के वक्त सलमान के लग्जूरियस chalet का ये वीडियो शेयर किया था. सेट डिजाइनर ओमंग कुमार ने आज तक को बताया कि सलमान के chalet में कोई बदलाव नहीं हुए हैं.
एक्टर को मिली धमकियों के बाद chalet के करीब किसी का भी आना माना है. इसलिए सलमान के chalet की नई तस्वीरें और वीडियो उपलब्ध नहीं हैं.