13 Mar 2024
Credit: Instagram
सलमान खान की दरियादिली जगजाहिर है. कभी वो किसी को आर्थिक रूप से मदद करते हैं, तो कभी किसी को स्टार बनाकर.
सलमान अब तक ना जानें कितने लोगों को बॉलीवुड में लॉन्च कर चुके हैं. कई सेलेब्स का एक्टिंग करियर संवारने वाले भाईजान अब अपने भतीजों को हीरो बनाने की तैयारी कर रहे हैं.
कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सलमान, अरबाज के बेटे अरहान और सोहेल के बेटे निर्वान को बॉलीवुड ब्रोमांस फिल्म से लॉन्च करने जा रहे हैं.
ऐसा माना जाता रहा है कि बॉलीवुड में ब्रोमांस फिल्म का कॉन्सेप्ट हमेशा हिट रहा है. यही वजह है कि सलमान भतीजों को ब्रोमांस फिल्म के साथ हीरो बनाना चाहते हैं.
हाल ही में अरहान ने इंस्टाग्राम पर भाई निर्वान के साथ एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वो अरबाज और सलमान के एरा को रिक्रिएट करते नजर आए.
तस्वीर में अरहान-निर्वान के बीच का बॉन्ड देखकर इनके डेब्यू की चर्चा और तेज हो गई. हालांकि, अब तक खान फैमिली की तरफ से इस पर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है.
इससे पहले सलमान खान बहन अलवीरा की बेटी अलीजेह अग्निहोत्री को फिल्म फर्रे से लॉन्च कर चुके हैं. हालांकि, फिल्म बड़े पर्दे पर खास कमाल नहीं कर सकी.