बचे हुए खाने को कैसे खाते हैं सलमान खान, तरीका जानकर होंगे हैरान
सलमान खान ने अपनी बॉडी कैसे बनाई, उनकी गर्लफ्रेंड्स कौन-कौन रही हैं, आपको ये सब तो पता ही होगा?
Pic Credit: urf7i/instagramलेकिन क्या आपको ये पता है कि सलमान को असल में खाने में क्या पसंद है?
खाने-पीने के मामले में सलमान की आदतें आज भी किसी बच्चे की तरह है.
ये रिवील किया उनकी ऑन-स्क्रीन मां बीना काक ने. उन्होंने बताया कि एक्टर क्या खाना पसंद करते हैं.
सलमान खान को बचे हुए दाल-चावल को मिक्स कर के स्नैक्स में खाना अच्छा लगता है.
सलमान एक टिफिन में बचे हुए खाने प्याज, नींबू और मिर्च काटकर डालते हैं, और उसे मिक्स कर देते हैं.
वहीं सलमान को कच्चे प्याज का आचार खाना भी बेहद पसंद है. उन्होंने उसकी स्पेशल रेसिपी सीखी है.
सलमान खान को सबके साथ खाना बेहद पसंद है, उनके घर पर आज भी टेबल पर 10 प्लेट लगाई जाती है.
एक्टर जब रोजा रखते हैं, तब भी सबके साथ ही इफ्तार करते हैं. उनके नौकर तक वही खाना खाते हैं, जो एक्टर खाते हैं.