सलमान खान बॉलीवुड के भाईजान हैं. उनका स्टाइल और स्वैग बाकी सभी सितारों से एकदम अलग है. अब एक्टर की कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं.
4 अगस्त की शाम सलमान खान के भाई अरबाज ने अपना 56वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर भाईजान सलमान के मिजाज अलग ही दिखे.
भाई की बर्थडे पार्टी में सलमान खान ग्रे शर्ट और ब्लैक टी-शर्ट के साथ पिंक पैंट पहने पहुंचे थे. अब सलमान की ये पैंट यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बन गई है.
कई यूजर्स को सुपरस्टार का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है. तो बहुत से ऐसे भी हैं जो उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर चर्चे सलमान के ही हो रहे हैं.
एक यूजर ने सलमान के वायरल वीडियो पर कमेंट किया, 'भाई बार्बी बने हैं आज.' दूसरे ने लिखा, 'भाई पर बार्बी का फीवर चढ़ गया है.' तीसरे ने लिखा, 'अब देखना बार्बी की हाइप बढ़ जाएगी.'
एक और यूजर ने कमेंट किया, 'भाई अकेले बार्बी और ओपेनहाइमर दोनों का प्रमोशन कर रहे हैं.' वहीं एक यूजर ने तो सलमान को ड्रैगन फ्रूट का छिलका ही बता डाला. उसने लिखा, 'अबे ये सलमान खान है या ड्रैगन फ्रूट का छिलका?'
सलमान खान इन दिनों बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 को होस्ट कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में यूट्यूबर एल्विश यादव को फटकार लगाई थी. इसके चर्चे अभी तक सोशल मीडिया पर हो रहे हैं.