जब 25 हजार लोगों की भीड़ में फंसे सलमान खान, डायरेक्टर परेशान, कार में पड़ा छिपना

30 मार्च 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री में पिछले 30 सालों से काम कर रहे हैं. फिल्म 'बजरंगी भाईजान' उनके करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाती है.

जब फंसे सलमान खान

अब इस फिल्म के डायरेक्टर रहे कबीर खान ने शूटिंग से जुड़ा एक किस्सा सुनाया है. कबीर ने बताया कि दिल्ली के चांदनी चौक में शूटिंग के दौरान सलमान फंस गए थे.

मैशेबल इंडिया से बातचीत में कबीर खान ने कहा, 'हम चांदनी चौक की एक गली में शूट कर रहे थे. हमें नहीं पता था कि बाहर क्या हो रहा है. फिर पुलिस आई.'

'असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर आए और उन्होंने कहा आप नहीं पता, लेकिन आप 25 हजार लोगों से घिरे हुए हैं. आप इस जगह से निकल नहीं आएंगे. क्योंकि सबको पता है सलमान यहां हैं.'

कबीर ने बताया कि उन्हें decoy cars और कुछ इनोवा गाड़ी मंगवानी पड़ी थीं. इनमें से एक में उन्होंने सलमान खान छुपाया और उन्हें दूसरे रास्ते से निकालने का इंतजाम किया. तब वो वहां से निकाल पाए थे.

कबीर खान ने कहा कि अगर वो ऐसा नहीं करते तो 25 हजार लोगों की भीड़ से नहीं निकल पाते. यही सलमान खान का स्टारडम है.  

फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में सलमान खान के साथ करीना कपूर खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और हर्षाली मल्होत्रा ने काम किया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.