सलमान से ब्रेकअप के बाद टूट गई थीं ये हसीनाएं, हुआ बुरा हाल, दोस्त ने खोली पोल- मैं शेरा नहीं...

21 May 2024

Credit: Social Media

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के स्वैग और अंदाज की दुनिया दीवानी है. लेकिन फिल्मों के साथ सलमान अपनी लव लाइफ को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रहे. 

दोस्त ने खोली सलमान की पोल

सलमान खान के करीबी दोस्त रहे प्रदीप रावत ने एक्टर की लव लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं. उन्होंने सोमी अली और संगीता बिजलानी संग सलमान के रिश्ते को लेकर शॉकिंग चीजें रिवील कीं. 

सिद्धार्थ कनन संग इंटरव्यू में प्रदीप रावत ने कहा- ब्रेकअप से सलमान को ज्यादा फर्क नहीं पड़ा था. लेकिन सोमी अली पर इसका काफी बुरा असर देखने को मिला था. 

सलमान बहुत ज्यादा गुड लुकिंग हैं. उनके पास ऑप्शन्स की कमी नहीं है.

वो दोनों ही मेरे दोस्त थे. हम साथ में खाते थे, साथ में उठते-बैठते थे. दोनों ही मुझे अपनी साइड की स्टोरी बताते थे.

इसके बाद प्रदीप ने संगीता बिजलानी संग सलमान के ब्रेकअप की अनकही डिटेल्स भी साझा कीं. प्रदीप से पूछा गया कि क्या संगीता बिजलानी से ब्रेकअप के बाद सलमान का दिल टूटा था?

इसपर उन्होंने शॉकिंग जवाब देते हुए कहा- जाहिर सी बात है कि संगीता को ब्रेकअप से ज्यादा फर्क पड़ा था.  

सलमान खान जैसे इंसान को आखिर कौन छोड़ना चाहेगा? कई बार चीजें बिना कुछ किए हो जाती हैं. रिश्तों में गलतफहमी हो जाती है. सलमान एक बहुत साफ दिल के इंसान हैं. वो किसी का दिल नहीं दुखा सकते.

हालांकि, प्रदीप ने सलमान खान का साथ छोड़ दिया था. उन्होंने कहा- मैं सालों तक सलमान खान से नहीं मिला था.

... क्योंकि मुझे लगा था कि अगर लंबे समय तक मैं उनके साथ रहूंगा तो उनके बॉडीगार्ड शेरा के लिए जगह नहीं रहेगी.

मुझे लगा कि अगर मैं उस कंफर्ट में रहूंगा तो जिंदगी में कुछ भी हासिल नहीं कर पाऊंगा. इसलिए मैं धीरे-धीरे सलमान के इनर सर्कल से बाहर निकल गया.