अनन्या-जाह्नवी संग काम करना चाहते हैं सलमान, एज गैप पर बोले- लोगों ने मुश्किल...

27 Mar 2025

Credit: Salman Khan

ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' रिलीज होने वाली है. इसके लिए फैन्स बेहद एक्साइटेड हैं. फैन्स को उनकी भाइजान की ओर से ईदी जो मिल जाएगी.

सलमान ने कही ये बात

सलमान खान इस फिल्म में अपने से काफी कम उम्र की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना संग रोमांस करते नजर आने वाले हैं. हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान ने एज गैप पर चुप्पी तोड़ी.

सलमान ने कहा- मैं अनन्या पांडे और जाह्नवी कपूर के साथ काम करना चाहता हूं, लेकिन लोगों ने मेरा ये करना मुश्किल कर दिया है.

एक्टर्स और एक्ट्रेसेस के एज गैप पर सलमान ने कहा- जब भी मैं अपने से कम उम्र की एक्ट्रेस संग काम करने की इच्छा जाहिर करता हूं तो लोग एज गैप पर बातें करने लगते हैं. 

"मैं उनके साथ इसलिए काम करना चाहता हूं, क्योंकि मैं सोचता हूं कि उन्हें अच्छा मौका मिलेगा. उनके करियर के लिए ऐसा करना अच्छा होगा."

"लेकिन लोग पता नहीं क्या सोचने लगते हैं. मैं तो उनके भले के लिए सोच रहा हूं. पर कोई नहीं, मैं एक दिन दोनों के साथ काम जरूर करूंगा."