27 Mar 2025
Credit: Salman Khan
सलमान खान आजकल अपनी आने वाली फिल्म 'सिकंदर' के प्रमोशन्स में बिजी चल रहे हैं. हाल ही में मुंबई के एक होटल में सलमान मीडिया से रूबरू हुए.
इस दौरान सलमान ने नेपोटिज्म पर रिएक्ट किया. भाइजान ने कहा- इस दुनिया में कोई भी इंसान सेल्फ मेड नहीं है. मैं इस बात में भरोसा नहीं रखता हूं.
"ये पूरा एक टीमवर्क होता है. अगर मेरे पिता सलीम खान इंदौर से मुंबई न आए होते तो मैं आज के समय में किसान होता और फार्मिंग कर रहा होता."
"उनका निर्णय था कि वो फिल्म इंडस्ट्री में आएं और अपनी पहचान बनाएं. वो यहां आएं और फिल्मों में उन्होंने काम किया. अब मैं उनका बेटा हूं. मेरे पास दो ही विकल्प हैं."
"पहला विकल्प की या तो मैं इंदौर वापस चला जाता या फिर मैं यहीं अपनी पहचान बनाता. लोग इन चीजों को नए वर्ड्स दे रहे हैं. इसे नेपोटिज्म का नाम दे दिया गया है और ये मुझे बहुत पसंद है."
"जैसे रवीना की बेटी राशा इंडस्ट्री में आई. कंगना की भी अगर बेटी होती तो वो भी या तो राजनीति में उतरती या फिर एक्टिंग फील्म में अपना दबदबा बनाती."
ईद का मौका है, सलमान की फिल्म 'सिकंदर' को लेकर फैन्स बेहद एक्साइटेड हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार भाइजान की फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होगी.