2 May 2024
Credit: Instagram
संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड सीरीज 'हीरामंडी' 1 मई से Netflix पर स्ट्रीम हो चुकी है. सीरीज में भंसाली की भांजी और एक्ट्रेस शर्मिन सहगल भी अहम रोल में दिखीं.
ईटाइम्स को दिये इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर और पर्सनल लाइफ से जुड़े कई सारे किस्से शेयर किये.
बातचीत के दौरान उन्होंने सलमान खान को लेकर एक मजेदार किस्सा बताया. एक्ट्रेस ने कहा- सलमान से मेरी पहली मुलाकात हम दिल दे चुके सनम के सेट पर हुई थी.
'उस समय मेरी उम्र 2 या 3 साल होगी. मुझे याद है कि सलमान ने मुझसे मस्ती-मजाक करते हुए कहा कि तुम मुझसे शादी करोगी'?
'फिर मैंने हंसते हुए कहा कि नहीं.' शर्मिन ने बताया कि वो एक्टर की फैन हैं. वो आज भी उनके 'ओ ओ जाने जाना' और 'प्यार किया तो डरना' जैसे गानों पर झूमने लगती हैं.
शर्मिन कहती हैं कि जब वो छोटी थीं तब उन्हें शादी का मतलब नहीं पता था. इसलिये वो हर बात पर ना कह देती थीं.
वहीं मामा भंसाली के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि 'मैं उन्हें अपनी लाइफ में पाकर धन्य हूं. उन्होंने मुझे बाजीराव मस्तानी में उन्हें असिस्ट करने का मौका दिया.'
इस मौके के लिये मैं उनकी शुक्रगुजार रहूंगी. शर्मिन ने 'मलाल' फिल्म से बतौर एक्ट्रेस अपना करियर शुरू किया था. इसके बाद उन्हें 'अतिथि देवोभव' में देखा गया.
वहीं अब वो 'हीरामंडी' से अपनी एक्टिंग लोगों को इंप्रेस करती दिख रही हैं.
हीरामंडी में शर्मिन ने आलमजेब की भूमिका निभाई है. हीरामंडी एक ऐसे शाही मोहल्ले की कहानी है, जिनकी तवायफों के पास इतनी पावर है, जिससे वह नवाबों पर भी पकड़ रखती हैं.