पिंक मिडी में सलमान की 3 साल की भांजी, ड्रेस की कीमत उड़ा देगी होश

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

16 मई 2023

बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान को बच्चों से काफी लगाव है. एक्टर अपने भांजा-भांजी संग खास बॉन्ड शेयर करते हैं. 

सलमान की भांजी का स्वैग

सलमान खान अक्सर बहन अर्पिता खान के बच्चों आयत और आहिल संग मस्ती करते हुए दिखाई देते हैं. 

लेकिन नन्ही भांजी संग सलमान के लेटेस्ट वीडियो ने फैंस का दिल  खुशी से गदगद कर दिया है. सलमान और आयत की मस्ती को जिसने भी देखा वो देखता रह गया. 

नन्ही आयत अपने लाडले मामा सलमान खान की वॉक और डांस स्टेप्स को फॉलो करती दिखीं. वो काफी क्यूट लगीं. हर किसी की नजरें मामा-भांजी पर टिक गईं.

सलमान के वीडियो में उनकी नन्ही भांजी आयत पिंक कलर की प्यारी सी ड्रेस पहने दिखीं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आयत की ड्रेस की कीमत हजारों में है.

जी हां, लिटिल आयत की ड्रेस की कीमत ऑनलाइन वेबसाइट पर 55 हजार 512 रुपये है. सुनकर उड़ गए ना होश?

नन्ही आयत की ड्रेस की कीमत में कोई भी एक शानदार मोबाइल फोन खरीद सकता है. 

मामा-भांजी का क्यूड एंड एडोरेबल वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. फैंस दोनों पर प्यार लुटा रहे हैं. 

वहीं, आयत संग सलमान को देखकर कई यूजर्स पूछ रहे हैं कि दबंग खान शादी कब करेंगे. वैसे आपको कैसी लगी सलमान और आयत की मस्ती?