10 मई 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान 10 मई की शाम हुआ. हालांकि इसे कुछ घंटों बाद ही पाकिस्तानी सेना ने तोड़ दिया और फिर से कश्मीर में ड्रोन अटैक शुरू कर दिए.
भारत-पाक के बीच युद्ध विराम का ऐलान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया था. इसके बाद भारत ने इसकी पुष्टि की. तमाम स्टार्स के साथ सुपरस्टार सलमान खान का भी सीजफायर पर पोस्ट सामने आया.
हालांकि कुछ देर बाद एक्टर ने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया. अब ये ट्वीट वायरल हो गया है. सलमान खान की इस हरकत से यूजर्स भड़क उठे हैं. यूजर्स ने नाराजगी जताई है.
यूजर्स के मुताबिक, सलमान खान ने ट्वीट किया था, 'सीजफायर का शुक्र है.' हालांकि बाद में इसे उन्होंने कुछ देर बाद डिलीट कर दिया. इससे फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स नाराज हैं.
एक यूजर ने ट्वीट शेयर करते हुए लिखा, 'ये बातों के भाई हैं. बीइंग ह्यूमन खुद को कहते हैं. 4 दिन इन्होंने बस सीजफायर पर बात की. फिर वो भी डिलीट कर दी. अब हमें पता है कि इनकी फिल्मों के साथ क्या करना है.'
दूसरे ने लिखा, 'सलमान खान स्पाइनलेस हैं. ऑपरेशन सिंदूर पर कुछ नहीं बोले. फिर सीजफायर पर लिखकर डिलीट कर दिया. शर्म आनी चाहिए आपको भाई.'
बहुत से फैंस का कहना है कि सलमान खान को भारत के सपोर्ट में खुलकर खड़ा होना चाहिए. तो वहीं कुछ ने कहा है कि उनकी इस हरकत ने उन्हें नफरत हो गई है.