28 Dec
Credit: Salman Khan
सबके दिलों की जान, भाईजान सलमान खान 59 साल के हो गए हैं. बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए पूरा खान परिवार जामनगर पहुंचा हुआ है.
सलमान ने भांजी आयत के साथ जश्न मनाया. केक काटा. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सलमान की गोद में आयत नजर आ रही हैं. बेहद ही खूबसूरत 4 टायर केक दोनों कट करते दिख रहे हैं. पास में पूरा खान परिवार नजर आ रहा है.
नीता और मुकेश अंबानी भी दिख रहे हैं. ऑल ब्लैक थीम बर्थडे पार्टी की रखी गई है, जिसमें हर कोई ब्लैक ड्रेस या फिर सूट में नजर आ रहा है.
सलमान के बर्थडे का जश्न काफी ग्रैंड हुआ है. केक कटिंग के बाद आसमान में आतिशबाजी भी होती नजर आ रही है. वहां मौजूद हर इंसान इसे एन्जॉय कर रहा है.
सलमान के फैन्स उन्हें खुश देखकर खुश हो रहे हैं. साथ ही अपने फेवरेट दबंग स्टार को बर्थडे की ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं.
नीता और मुकेश अंबानी भी सलमान खान और आयत के लिए बहुत खुश हैं. जामनगर में अनंत और राधिका के प्री वेडिंग जश्न मनाया था, उस समय भी ये शहर काफी सुर्खियों में रहा था.