58 के सलमान पर क्यों नहीं आया बुढ़ापा? जब दबंग खान ने खोला था जवां रहने का सीक्रेट

27 DEC 2023

Credit: Salman Khan

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान आज 58 साल के हो गए हैं. एक्टर ने पूरे खान परिवार के साथ अपने जन्मदिन का जश्न मनाया.

कैसे जवां रहते हैं सलमान?

सलमान के 58वें बर्थडे पर एक्टर का एक थ्रोबैक इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें अपनी बढ़ती उम्र फील नहीं होती है. सलमान ने फैंस को जवां रहने के टिप्स भी दिए थे. 

साल 2017 में HT संग बातचीत में दबंग खान ने कहा था- मुझे अपनी उम्र फील नहीं होती है. मेरी मां कहती हैं कि मैं 13 साल पर ही अटक गया हूं.

लेकिन अब मुझे बहुत ज्यादा इंजरी होने लगी हैं. मैं बहुत ज्यादा दर्द महसूस करने लगा हूं. मुझे फ्रैक्चर्स हो चुके हैं, मेरी हड्डियां टूट चुकी हैं. मसल्स में स्ट्रेन्स आते हैं, काफी तकलीफ भी होती है, लेकिन फिर भी मैं लगातार काम करता रहता हूं. 

बूढ़ा होने पर सलमान ने कहा था- मुझे लगता है कि आपको अपनी बड़ी उम्र तब फील होती है, जब आप खुद से थकने लगते हैं. अपनी जिंदगी से बोर होने लगते हैं. 

आपको खुश, एक्साइटेड रहने की जरूरत है. हर चीज में इंटरेस्ट लेना चाहिए. अपनी बॉडी में बुढ़ापे को एंटर करने के लिए जरा सी भी जगह ना दें.

अगर आपने थोड़ी भी जगह छोड़ दी तो फिर आप पर बुढ़ापा आने लगेगा.

बता दें कि बर्थडे बॉय सलमान खान 58 की उम्र में सुपरफिट और एक्टिव हैं. वो फिटनेस से फैंस को हमेशा इंस्पायर करते हैं.