13 MAY 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने ही इंडस्ट्री में मस्कुलर बॉडी और सिक्स पैक एब्स का ट्रेंड शुरू किया था. आज भी वो लाखों फैंस को फिटनेस के लिए इंस्पायर करते हैं.
59 साल की उम्र में सलमान ने खुद को अच्छी फिजीक के साथ मेंटेन किया हुआ है. वो इंस्टा पर जिम में पसीना बहाते हुए फोटो भी शेयर करते हैं.
इस बीच सोशल मीडिया पर सामने आया सलमान का एक वीडियो फैंस को परेशान कर रहा है. वो किसी इवेंट में स्टेज पर डांस परफॉर्मेंस देते दिख रहे हैं. इस दौरान उनकी तोंद दिखी.
एक्टर फीमेल डांसर्स संग स्टेप्स मैच करते हुए नजर आए. डांस के दौरान उनकी टी-शर्ट हल्की सी ऊपर हो जाती है. तभी उनकी तोंद निकली हुई साफ नजर आई.
मोटापे की वजह से सलमान को डांस करने में भी तकलीफ हो रही थी. वो डांस करते हुए स्ट्रगल करते नजर आए. लेकिन अपनी हंसी से एक्टर ने अपनी असहजता को अवॉइड किया.
सलमान का निकला हुआ पेट देख यूजर्स हैरान हैं. फिटनेस फ्रीक सलमान को इस हाल में देख यूजर्स को उनकी हेल्थ की चिंता सताने लगी है. वहीं ट्रोल्स एक्टर के वजन पर कमेंट करने लगे.
लोगों ने सलमान से वजन कम करने और फिर से एब्स बनाने को कहा. वहीं फैंस दबंग खान का बचाव करते नजर आए. हालांकि ये वीडियो लेटेस्ट नहीं है.
ये थ्रोबैक वीडियो द वैंकूवर कॉन्सर्ट का है. वर्कफ्रंट पर एक्टर की पिछली रिलीज मूवी सिकंदर थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ढेर हुई. फैंस को उनके अगले प्रोजेक्ट का इंतजार है.