सलमान ने छोटे भाई सोहेल के तलाक पर किया कमेंट, दोस्त आमिर की शादियों पर बोले- वो नहीं रुकेगा...

22 June 2025

Credit: Instagram

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा अपने शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के नए सीजन के साथ लौट आए हैं. पहले एपिसोड में सलमान खान ने अपने खास अंदाज से खूब रंग जमाया. 

भाई के तलाक पर बोले सलमान 

कपिल शर्मा शो में सलमान खान ने अपनी जिंदगी से जुड़ी कई बातें साझा कीं. दबंग खान अपने छोटे भाई सोहेल और जिगरी दोस्त आमिर खान की शादी-तलाक पर मजेदार रिएक्शन देते दिखाई दिए.

दरअसल, शो में सलमान से उनकी शादी को लेकर सवाल पूछा गया, जिसका उन्होंने मजेदार जवाब दिया. सलमान ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आता कि उनके शादी करने से बाकी लोगों को क्या फायदा होगा. 

सलमान ने मजाकिया अंदाज में तलाक के बाद मोटी एलिमनी पर भी कमेंट किया. सलमान ने कपिल के शो में कहा कि आजकल छोटी-छोटी बातों पर तलाक हो जाते हैं. खर्टाटे ले लो तो तलाक हो जाता है.

सलमान बोले- 'डिवोर्स तो चलो ठीक है, मगर फिर वो (लड़की) आधे पैसे लेकर चली जाती है.' सलमान की इस बात पर वहां मौजूद हर एक इंसान की हंसी छूट गई.   

वहीं इसी दौरान भाई सोहेल की टूटी शादी पर कमेंट करते हुए सलमान मस्तीभरे अंदाज में बोले- वो भी भाग गई...ये कहकर वो खूब हंसे.

सलमान ने यहां बिना नाम लिए भाई सोहेल की एक्स वाइफ सीमा सजदेह की तरफ इशारा किया. बता दें कि सोहेल और सीमा ने साल 1998 में शादी रचाई थी. मगर 24 सालों बाद दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे. 

इसी के साथ सलमान ने आमिर खान की शादियों और गर्लफ्रेंड गौरी संग उनके रिश्ते पर भी कमेंट किया. 

आमिर की लव लाइफ पर सलमान बोले- आमिर की बात ही कुछ और है. वो एक शानदार इंसान है. पूरी दुनिया जानती है कि वो एक परफेक्शनिस्ट हैं. जब तक वो शादी को परफेक्ट नहीं कर लेते, वो करते जाएंगे. मुझे लगता है कि ये लास्ट है उसका. ये परफेक्ट होगा.