जब सलमान ने उठाया गरीब बच्चे की पढ़ाई का खर्च, रोते हुए मां पैरों को छूने लगी

6 Mar 2024

फोटो- सोशल मीडिया

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान काफी दिलदार इंसान हैं. अक्सर ही इन्हें गरीब लोगों की मदद करते हुए देखा गया है. खासकर बच्चों के साथ इनका एक इमोशनल कनेक्ट है. 

वीडियो हो रहा वायरल

सोशल मीडिया पर सल्लू भाई का एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है, जो टीवी के पॉपुलर शो 'दस का दम' का है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान ने किस तरह अपने कंधों पर एक गरीब बच्ची की पढ़ाई के खर्च का जिम्मा लिया. 

शो में एक कंटेस्टेंट बता रही है कि मेरे पास अपना घर नहीं है. मैं घर ढूंढ रही हूं और जिंदगी को सुधारने की भी कोशिश में जुटी हुई हूं.

"मेरे पास इतने भी पैसे नहीं कि मैं अपनी गुड़िया की पढ़ाई एक अच्छे स्कूल में करवा सकूं. इसकी वजह से मैं उसे एक NGO के स्कूल में डलवाया है."

"पैसों की कमी की वजह से मैंने ऐसा किया है, क्योंकि सभी मां-बाप चाहते हैं कि वो अपने बच्चे को अच्छे से अच्छे स्कूल में पढ़ाएं." सलमान भी कंटेस्टेंट की इस बात से सहमत होते हैं.

कहते हैं कि चलिए, ये आपका बहुत बड़ा प्रॉब्लम है. हमें इसे खत्म कर देते हैं. आपकी गुड़िया की 12वीं, 13वीं, 14वीं, 15वीं की पढ़ाई का जिम्मा मैं लेता हूं.

"जो भी खर्च आएगा, वो मैं उठाऊंगा." इतना सुनते ही कंटेस्टेंट सलमान खान के पैरों में गिर जाती हैं. और इमोशनल होती हैं. सल्लू भाई उन्हें उठाते हैं और ऐसा न करने को कहते हैं.