20 फरवरी 2023
फोटो सोर्स: योगेन शाह
सलमान खान से लेकर शाहरुख तक, जब स्टार्स ने शेयर किए अपने 'बेडरूम सीक्रेट्स'
जब स्टार्स की खुली पोल
आम इंसान की तरह सेलेब्स की भी कुछ खास आदतें होती हैं, जिसे जानने के लिए फैंस एक्साइटेड रहते हैं.
रणवीर सिंह से लेकर आलिया भट्ट तक की कुछ ऐसी आदतें हैं, जिन्हें जान आप भी पूछ उठेंगे, क्या सच में? तो आइये आपको बताते हैं वो बेडरूम सीक्रेट्स.
सलमान खान ने बताया था कि वो कभी बेड पर नहीं सोते हैं. वो काउच या सोफे पर सोना ही पसंद करते हैं, क्योंकि वो सिंगल हैं.
सोते हुए शाहरुख खान बहुत खर्राटे लेते हैं. उनकी इस आदत का खुलासा सलमान खान ने ही किया था.
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने रिवील किया था कि सो कर उठने के बाद पति निक हमेशा उनका चेहरा देखना पसंद करते हैं.
रणबीर कपूर ने शेयर किया था कि- आलिया के साथ उन्हें बेड शेयर करने में बहुत दिक्कतें आती हैं, वो सोते हुए घूमती रहती हैं.
दीपिका पादुकोण ने बताया था कि रणवीर सिंह तैयार होने में कितना वक्त लगाते हैं. उन्हें नहाने, सोने, खाने सब में काफी टाइम लगता है.
शाहिद कपूर ने रिवील किया था कि उनकी पत्नी मीरा ज्यादातर उन्हीं के कपड़ों में सोना पसंद करती हैं.
क्यों है ना इन सेलेब्स की आदतें बिल्कुल आपकी और हमारी जैसी?
ये भी देखें
इंडस्ट्री में बने रहना मुश्किल, एक्ट्रेस का छलका दर्द, बोली- मेरा पहला ब्रेक...
कौन है 'केसरी वीर' की ये हीरोइन? साउथ स्टार्स संग किया काम, अब बॉलीवुड में छाने को तैयार
अक्षय तृतीया 2025: टीवी स्टार ने कितना खरीदा सोना, इस एक्टर ने बताया इन्वेस्टमेंट प्लान
घर बैठे 16.89 लाख रुपये कमाएंगे सोहेल खान, किराए पर दीं दुकानें, रिपोर्ट्स