...तो ऐश्वर्या के भाई होते सलमान खान, शाहरुख की एंट्री ने बदल दिया गेम!

फोटोज- इंस्टाग्राम

10 सितंबर 2023

ऐश्वर्या और सलमान के अफेयर की चर्चा होना बड़ी आम बात है. दोनों की जोड़ी को पर्दे पर ही नहीं बल्कि असल में भी लोग खूब पसंद करते थे.

सलमान को ऑफर हुई थी जोश

एक वक्त था जब दोनों को एकसाथ फिल्म में कास्ट करने के लिए मेकर्स डेट्स फ्री होने का इंतजार करते थे.

साल 2000 में आई जोश फिल्म में भी मेकर्स पहले शाहरुख की जगह सलमान खान को कास्ट करना चाहते थे. 

अगर ऐसा होता तो फिल्म में शाहरुख खान की जगह सलमान ऐश्वर्या के भाई बनते. लेकिन गेम पलट गया. 

इसका खुलासा खुद ऐश्वर्या ने एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने बताया था कि सलमान ने खुद ही फिल्म से बैकआउट कर लिया है. 

ऐश्वर्या ने कहा था, "फिल्म में मेरा भाई बनने का ये रोल सबसे पहले सलमान खान को ऑफर किया गया था. 

आमिर खान को भी इस रोल के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन बात नहीं बन सकी. फिर ये रोल शाहरुख खान ने किया." 

हालांकि इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने ये नहीं बताया कि सलमान और आमिर ने फिल्म में काम करने से क्यों मना किया था. 

जोश में शाहरुख-ऐश्वर्या के अलावा चंद्रचूड़ सिंह, प्रिया गिल, शरद कपूर समेत कई एक्टर्स शामिल थे. फिल्म हिट साबित हुई थी.