बीते कई सालों में सिनेमा की दुनिया में काफी बदलाव आए हैं. आज कल स्क्रीन पर लिपलॉक सीन देना काफी आम बात हो गई है. कई दिग्गज सितारे अपनी सालों पुरानी नो-किसिंग पॉलिसी तोड़कर किसिंग सीन दे रहे हैं.
इन सितारों ने स्क्रीन पर नहीं किया लिपलॉक सीन
हाल ही में 'द ट्रायल' सीरीज में काजोल ने लिपलॉक सीन देकर खूब सुर्खियां बटोरीं. लेकिन इंडस्ट्री में कई सितारे ऐसे भी हैं, जो आज भी अपनी नो किसिंग पॉलिसी पर कायम है और वो लिपलॉक सीन्स से दूर रहते हैं.
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम सलमान खान का है. सलमान स्क्रीन पर कभी भी कोई इंटीमेट या लिपलॉक सीन नहीं देते हैं. सालों के करियर में आज तक उन्होंने कोई लिपलॉक सीन नहीं दिया है.
हालांकि, सलमान खान की फिल्म राधे में उनका दिशा पाटनी संग एक किसिंग सीन था. लेकिन सलमान ने दिशा के होंठों पर टेप लगाकर किसिंग सीन दिया था. अब आप सोच सकते हैं कि सुपरस्टार अपनी नो किसिंग पॉलिसी को कितनी सख्ती से फॉलो करते हैं.
शिल्पा शेट्टी भी इंडस्ट्री में कई सालों से राज कर रही हैं. लेकिन उन्होंने स्क्रीन पर लिपलॉक सीन देने से हमेशा खुद को दूर ही रखा.
असिन ने आमिर खान की फिल्म गजनी से बॉलीवुड में कदम रखा था. डेब्यू फिल्म के साथ ही उन्होंने अपनी नो-किसिंग पॉलिसी का ऐलान कर दिया था.
एक्ट्रेस की इस पॉलिसी की वजह से गजनी फिल्म की स्क्रिप्ट में भी बदलाव किए गए थे.
टीवी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जन्नत जुबैर भी स्क्रीन पर इंटीमेट और किसिंग सीन्स देने से दूर रहती हैं.
एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था- मैं कभी भी स्क्रीन पर लिपलॉक सीन नहीं करूंगी, भले ही मेरे अपोजिट कोई सुपरस्टार हो. मैं सिर्फ इस प्रोफेशन पर ही डिपेंड नहीं हूं. इसलिए मुझे इसके लिए फोर्स नहीं किया जा सकता.
टीवी एक्टर विवियन डीसेना भी नो-किसिंग पॉलिसी को सख्ती से फॉलो करते हैं. एक्टर ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि स्क्रीन पर किस करने में वो कंफर्टेबल नहीं हैं.
विवियन ने कहा था- मैंने कभी किसिंग सीन नहीं किया और ना मैं करना चाहता हूं. लेकिन अगर ऐसी कोई सिचुएशन आती है तो मैं अभी भी इसे करने से इनकार करूंगा.