बिग बॉस 17 का इंतजार है? लेकिन अब नहीं होगा, क्योंकि बिग बॉस भी आ रहे हैं. साथ में आपके भाईजान सलमान खान को भी ला रहे हैं.
BB ओटीटी होस्ट करेंगे सलमान!
अटकलें हैं सलमान खान बिग बॉस के बाद बिग बॉस ओटीटी 2 भी होस्ट करने वाले हैं. न्यूज कंफर्म नहीं है. लेकिन खबर सच होने की काफी संभावनाएं हैं.
अगर सलमान बिग बॉस ओटीटी 2 होस्ट करेंगे तो कई बदलाव देखने को मिलेंगे. इसमें बड़ा सवाल है, क्या रियलिटी शो के बोल्ड कंटेंट पर यहां भी कैंची चलेगी? क्या शो संस्कारी बन जाएगा?
बिग बॉस ओटीटी 1 में बोल्डनेस और रोमांस को जमकर परोसा गया था. फीमेल्स का लिपलॉक, कंटेस्टेंट्स का गाली गलौच करना, नेहा के रिवीलिंग आउटफिट्स और प्रतीक संग उनका स्टीमी रोमांस...फैंस को आज भी याद है.
लेकिन क्या 'संस्कारी' सलमान के राज में भी ऐसा ही होगा? बिग बॉस में भी ये सब होता है लेकिन एक दायरे में. ऑनएयर होने से पहले चीजें फिल्टर होती हैं.
बिग बॉस ओटीटी 2 टीवी पर भी टेलीकास्ट होगा. इस बार टीआरपी का प्रेशर रहेगा. करण की होस्टिंग और उनका वीकेंड का वार लोगों को पसंद नहीं आया था. शो भी खास हिट नहीं था.
सलमान के जुड़ने से बिग बॉस ओटीटी 2 में धमाल की उम्मीद की जा सकती है. दबंग खान की बदौलत ही रियलिटी शो सालों से धूम मचा रहा है. फैंस के लिए बिग बॉस का मतलब सलमान हैं.
पिछले ओटीटी सीजन में कंटेस्टेंट्स जितने बोरिंग थे, उतने ही बोरिंग टास्क हुए. सेकंड सीजन में टास्क, फॉर्मेट में बड़े बदलाव हो सकते हैं, तभी शो एंटरटेनिंग बन पाएगा.
सलमान की डिमांड टीवी पर लगातार बढ़ती जा रही है. बिग बॉस उनके बिना असंभव सा नजर आता है. खबरें हैं बीबी ओटीटी होस्ट करने के लिए उन्होंने मोटी रकम मांगी है.
बहुत जल्द बिग बॉस ओटीटी 2 का प्रोमो सामने आएगा. तब फैंस को मालूम पड़ जाएगा इस बार क्या खास होने वाला है. धीरे-धीरे शो के सारे पत्ते खुलने वाले हैं.