बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान बड़ी रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट प्लान कर रहे हैं. खबर है कि वो जल्द एक लैविश होटल बनाएंगे.
सलमान बनवा रहे होटल
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, सलमान खान का परिवार मुंबई की सी-फेसिंग लोकेशन पर एक आलीशान होटल बनवाना चाहता है.
खबर में बताया गया है कि सलमान खान मुंबई के बांद्रा स्थित कार्टर रोड पर 19 मंजिला सी-फेसिंग होटल बनवाने का प्लान कर रहे हैं.
बीएमसी ने इस बिल्डिंग के प्लान को अप्रूव कर दिया है. पहले खान परिवार इस प्रॉपर्टी को रेनोवेट कर घर में बदलना चाहता था, लेकिन अब उनका प्लान बदल गया है.
रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि प्रॉपर्टी के मालिक के तौर पर सलमान खान की मां सलमा खान का नाम प्रॉपर्टी के दस्तावेज पर है.
इसी के साथ होटल बनाने का प्रपोजल भी जमा करवा दिया गया है. खान परिवार के आर्किटेक्ट को भी प्लान भेज दिया गया है.
बताया जा रहा है कि इस प्रॉपर्टी में तीन लेवल का बेसमेंट होगा. इसके पहले और दूसरे फ्लोर पर कैफे और रेस्टोरेंट होगा. तीसरे फ्लोर पर जिम और स्विमिंग पूल होगा.
प्रॉपर्टी की चौथे फ्लोर सर्विस फ्लोर होगी और पांचवी और छठी पर कन्वेन्शन सेंटर होंगे. 7 से 19 फ्लोर तक होटल रूम्स होंगे.
फिल्मों की बात करें तो सलमान खान जल्द फिल्म 'टाइगर 3' में नजर आएंगे. उन्हें पिछली बार फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में देखा गया था.