वैनिटी वैन में सोते रहे सलमान खान, नहीं की शूटिंग, सुबह से शाम तक इंतजार करते रहे एक्टर्स

30 MAR 2024

Credit: Agency/Aaj Tak

बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान अपने मनमौजी बिहेवियर के लिए खूब मशहूर हैं. कई बार उनकी आदतों से लोग परेशान भी हो जाते हैं. 

सलमान ने किया परेशान

महारानी फेम एक्टर विनीत कुमार ने रियल टॉक को दिए इंटरव्यू में सलमान खान से जुड़ा एक ऐसा मजेदार किस्सा सुनाया, जिसे सुन हर कोई हैरान रह गया.  

विनीत बोले- आरके स्टूडियो में एक फिल्म की शूटिंग हो रही थी, 9 बजे का टाइम था, तो सबको लगा कि 9 बज रहे हैं तो सल्लू भाई तो 2 बजे तक ही आएंगे.

अचानक सुबह 6:30 बजे सबकी घंटी बजी. जल्दी आ जाइये, जल्दी सभी लोग सेट पर आ जाइये. पता चला सल्लू भाई सुबह 6 बजे साइकिल चलाते हुए पहुंच चुके हैं.

अब सब लोगों को तैयार कर दिया गया. तैयार होते-होते 8 बज गया. जब सब तैयार हो गए तो डायरेक्टर पहुंचे उनके वैनिटी के बाहर. सलमान के असिस्टेंट ने बोला भाई अभी सो रहे हैं. 

तो सब एक्टर्स जो तैयार कर दिए गए थे वो फिर सो गए. फिर 11 बजे वैनिटी खुली तो सबको लगा सल्लू भाई आ गए. फिर सबको तुरंत रेडी किया गया. 

लेकिन सल्लू भाई आए थोड़ी खुली हवा में सांस ली और फिर अंदर चले गए. फिर हुआ कि अभी रुक जाइये. सब फिर रिलैक्स हो गए. आराम करने लगे. 

 फिर सल्लू भाई वैनिटी वैन से निकले 12-1 बजे जिम कर के. फिर सबको तैयार किया गया. लगा अब तो शूट होगा. लेकिन फिर शूट नहीं हुआ. 

विनीत बोले- फिर 4 बजे करीब सल्लू भाई निकले तो वापस सबको रेडी किया गया. लेकिन इस बार वो अपनी गाड़ी से निकले और वहां से चले गए. फिर पैकअप हो गया. 

सलमान की नवाबी का ये किस्सा सुन वहां हर कोई हंस हंस कर लोटपोट हो गया. ये वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है.