जब सलमान ने मिथुन के बेटे को गाली दी फ‍िर गले लगाया, ऐसा क्या हुआ?

19 MAR 2024

Credit: Instagram

सलमान खान सभी से दोस्तों की तरह मिलते हैं, उन्हें नहीं पसंद कोई उनके पैर छुए. फिर चाहे वो शख्स कितना ही छोटा हो.

सलमान ने दी गाली

मिथुन के छोटे बेटे नमाशी चक्रवर्ती इस मामले में डांट खा चुके हैं. एक्टर ने बताया कि सलमान ने उन्हें बकायदा धमकाया था. 

लेहरें रेट्रो को दिए इंटरव्यू में नमाशी बोले- सलमान भाई पास में ही राधे की शूटिंग कर रहे थे. मैंने बैड बॉय की शूटिंग खत्म ही की थी. 

तो मैं उनसे मिलने महबूब स्टूडियो जा पहुंचा. मैं गया और मैंने उनके पैर छुए. मैं आपको कैमरा पर ये बता सकता हूं. 

उन्होंने मुझे गाली दी और तुरंत गले लगाया. फिर कहा- मैं भी तुम्हारे जितने ही उम्र का हूं. मेरे साथ ये बेकार हरकत फिर मत करना. 

अगर फिर कभी तुमने ऐसे किया, वो भी दिशा पाटनी जब सामने बैठी हो, तो मैं तुम्हे सेट से बाहर फेंक दूंगा. 

इसी के साथ नमाशी ने बताया कि सलमान खान से मिलने का सबसे पहला रूल है- उनके पैर कभी नहीं छूना. 

नमाशी ने कहा कि पापा मिथुन के जितने भी फ्रेंड्स हैं, वो सभी हमारे फेल्योर में भी हमारे साथ खड़े रहे. 

नमाशी ने साल 2023 में बैड बॉय से डेब्यू किया था. वो बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम कर चुके हैं.