'तेरे नाम' फिल्म में राधे की निर्जरा बनकर भूमिका चावला ने लोगों का दिल जीत लिया था. एक्ट्रेस को सलमान खान की फिल्म से बड़ी पहचान मिली.
Pic Credit: Getty Imagesतेरे नाम के बाद भूमिका किसी बड़ी फिल्म में नहीं दिखीं, जिसके बाद उन्होंने साउथ फिल्मों में अपना लक आजमाया.
लेकिन अब 'राधे और निर्जरा' यानी सलमान खान और भूमिका 20 साल बाद एक बार फिर स्क्रीन पर साथ नजर आने वाले हैं.
जी हां, भूमिका चावला सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में दिखेंगी. ट्रेलर लॉन्च पर एक्ट्रेस ग्लैमरस अंदाज में पहुंचीं.
Pic Credit: Getty Imagesलेकिन बीते 20 सालों में भूमिका चावला काफी बदल गई हैं. उनका लुक काफी हद तक चेंज हो चुका है.
Pic Credit: Getty Images'किसी का भाई किसी की जान' के ट्रेलर लॉन्च पर भूमिका चावला ने सलमान संग काम करने का अपना एक्सपीरियंस भी साझा किया.
एक्ट्रेस ने कहा- जब मैं 'तेरे नाम' फिल्म के ऑडियो रिलीज पर आई थी, तो मैंने कहा कि मैं सलमान भाई के साथ काम करके बहुत खुश हूं.
'सब शॉक्ड रह गए थे. लेकिन आज मैं सलमान भाई नहीं बोलूंगी.'
वहीं, सलमान ने भी कहा कि बीते सालों में कुछ नहीं बदला. जैसे उनकी भूमिका चावला से 'तेरे नाम' के सेट पर बात होती थी वैसे ही 'किसी का भाई किसी की जान' के सेट पर थी.