28 MARCH
Credit: Instagram
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ईद पर धमाका करने आ रहे हैं. उनकी मूवी सिकंदर को लेकर जबरदस्त बज है.
फिल्म रिलीज से पहले सलमान प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में उन्होंने मीडिया से इंटरैक्ट किया. यहां कई मुद्दों पर बात की.
सलमान ने नेपोटिज्म की बहस पर अपनी राय रखी. इस पर बात करते हुए दबंग खान ने कंगना का रेफरेंस भी दिया.
उनका कहना है दुनिया का कोई भी शख्स सेल्फ मेड नहीं है. सब टीमवर्क होता है. वो कहते हैं- अगर मेरे पिता इंदौर से मुंबई नहीं आते तो वो किसानी कर रहे होते.
वो यहां आए फिल्मों में काम किया. अब मैं उनका बेटा होने के नाते या तो वापस जाता या फिर मुंबई में रहकर काम करता. अब लोग इसे नेपोटिज्म कहते हैं.
सलमान ने फिर कहा- अब कंगना की बेटी आएंगी, अगर वो फिल्में करेंगी या राजनीति करेंगी, तो उनको क्या कहेंगे? तुरंत मीडिया ने कहा- नेपोटिज्म...
सलमान ने कहा- हां, तो कंगना की बेटी या बेटे को एक्टिंग और राजनीति के अलावा कुछ और फील्ड में काम करना पड़ेगा.
बॉलीवुड में नेपोटिज्म की इस डिबेट को कंगना ने ही शुरू किया था. इसे मुद्दा बनाकर कंगना ने कई स्टारकिड्स पर निशाना साधा है.
सलमान-कंगना के इक्वेशन की बात करें तो, दोनों के बीच अच्छे रिलेशन हैं. अपनी फिल्म प्रमोट करने कंगना कई बार दबंग खान के शो बिग बॉस में आई हैं.