यंग और फिट रहने के लिए क्या करते हैं सलमान खान? सुपरस्टार ने खोला राज

21 नवंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सलमान खान बॉलीवुड के भाईजान हैं. 57 साल की उम्र में भी एक्टर एकदम फिट एंड फाइन हैं. फिल्मों में उन्हें शर्टलेस देखकर आज भी फैंस अपने होश खो देते हैं.

सलमान ने खोला राज

अब सलमान खान ने बताया है कि उनके यंग और फिट रहने के पीछे क्या राज है. हाल ही में सलमान गोवा में चल रहे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया यानी IFFI 2023 में पहुंचे थे.

यहां वो अपनी भांजी अलीजेह अग्निहोत्री को उनकी फिल्म 'फर्रे' के लिए सपोर्ट करने आए थे. सलमान ने भांजी का साथ देने के साथ-साथ पैपराजी से बातचीत भी की.

सलमान से भांजी अलीजेह के डेब्यू पर सवाल किया गया था. इसपर उन्होंने कहा, 'सभी बड़े हो रहे हैं, सिवाय मेरे. बहुत जल्द सब मुझसे आगे निकल जाएंगे.'

इसपर जब भाईजान से उनके यंग और फिट रहने के बारे पूछा गया तो वो बोले, 'ये बहुत मुश्किल है. बहुत मुश्किल. हर साल मैं दो बुरी चीजें छोड़ता हूं और दो अच्छी चीजें जोड़ता हूं, जो कि बहुत मुश्किल है.'

सलमान खान अपनी फिटनेस पर खास ध्यान देते हैं. कई बार सोशल मीडिया पर वो अपनी पोस्ट-वर्कआउट फोटोज को शेयर कर फैंस को इंस्पायर भी करते हैं.

सलमान खान ने यहां फिल्मों को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा जब वो इंडस्ट्री में नए आए थे जब पीढ़ियों के लिए फिल्में बना करती थीं, जो अब नहीं होता. 

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो सलमान इन दिनों 'टाइगर 3' की सफलता को एन्जॉय कर रहे हैं. दिवाली पर रिलीज हुई इस फिल्म में उनके साथ कटरीना कैफ और इमरान हाशमी नजर आए हैं.