सलमान ने की Ex GF ऐश्वर्या पर बात, वीडियो हुआ वायरल, बोले- इतने साल...

15 Nov 2024

Credit: Salman Khan

ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन की पत्नी हैं. वो बात अलग है कि दोनों की तलाक की खबरें मार्केट में तेज हो रही हैं. अभिषेक से पहले ऐश्वर्या, सलमान खान के साथ रोमांटिक रिश्ते में थीं. 

सलमान का वीडियो वायरल

साल 2002 में सलमान और ऐश्वर्या का ब्रेकअप हो गया था. पर दोनों ने कभी अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर बात नहीं की. एक बारी सलमान 'आप की अदालत' में आए थे.

यहां इन्होंने ऐश्वर्या की अभिषेक के साथ शादी पर बात की थी. सलमान ने कहा था कि उसके बारे में क्या कहूं सर. मैं सिर्फ एक बात में यकीन करता हूं.

"वो ये कि आपकी पर्सनल लाइफ पर्सनल होती है. इन चीजों पर चुप्पी रखना ही बेहतर है. इतने साल बीत गए हैं. ऐश्वर्या अब किसी की पत्नी हैं."

"बड़े परिवार का हिस्सा हैं. मुझे खुशी है कि उनकी शादी अभिषेक से हुई. अभिषेक एक बहुत अच्छा इंसान है. ये बात तो कोई भी एक्स बॉयफ्रेंड चाहेगा."

"जब आपकी दोस्ती किसी से खत्म हो जाती है तो आप उसका बुरा नहीं सोचते हैं. वो खुश रहे, यही दुआ मांगते हैं. ये एक सेल्फिश वजह है जिससे आपके दिमाग में गिल्ट न रहे."

"मैं ऐश्वर्या के लिए खुशी महसूस करता हूं कि वो अपनी जिंदगी में खुश हैं. क्योंकि हम किसी के लिए बुरा तो सोच नहीं सकते हैं."