सलमान ने पहने गंदे-फटे जूते, वायरल फोटो देख यूजर्स बोले- भाई का फैशन

24 नवंबर 2023

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

सलमान खान बॉलीवुड के भाईजान हैं. इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में उनकी गिनती होती है. अपनी फिल्मों की कमाई और बिग बॉस को होस्ट करने की फीस को लेकर भी चर्चा में रहते हैं.

सलमान ने पहने फटे जूते

लेकिन अब सुपरस्टार की एक ऐसी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देखकर एक्टर की सिम्प्लिसिटी से फैंस खुश हो रहे हैं. तस्वीर में सलमान खान ने फटे जूते पहने हैं.

सलमान खान अपनी 'टाइगर 3' की को-स्टार कटरीना कैफ संग एक इवेंट में पहुंचे थे. यहां से सामने आई तस्वीर में वो फटे जूते पहने दिख रहे हैं.

ब्लैक पैंट और शर्ट पहने बैठे सलमान खान ने मैचिंग ब्लैक शूज पहने हैं. लेकिन उनके जूतों पर मिट्टी लगी है और एक जूता थोड़ा फटा हुआ भी है. इसे देखकर फैंस शॉक्ड रह गए हैं.

वायरल तस्वीर पर फैंस का रिएक्शन भी लगातार आ रहा है. एक यूजर ने लिखा, 'अमीर इतना बनो कि जब तुम कुछ फटा पहनो तो लोग मजबूरी नहीं सिम्प्लिसिटी समझें.'

दूसरे ने लिखा, 'अरे वो फैशन है सलमान भाई का. वही जूता अब 20 हजार का मिलेगा देखना.' एक और ने कमेंट किया, 'भाई ने मन्नत मांग रखी है जब तक शादी नहीं होगी तब तक नए जूते नहीं पहनूंगा.'

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो सलमान खान को फिल्म 'टाइगर 3' में देखा जा रहा है. इसमें उनके साथ कटरीना कैफ और इमरान हाशमी ने काम किया है. मूवी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है.