'10 कदम दूर...', पैप्स को सलमान की वॉर्निंग, भांजी को गोद में लिए आए नजर, फैंस बोले- बेस्ट मामू...

11 AUG 2025

Photo: Yogen Shah

बॉलीवुड के हैंडसम हंक एक्टर सलमान खान जितने बड़े सुपरस्टार हैं, उससे भी ज्यादा बेहतरीन एक फैमिली मैन हैं. 

सलमान ने जीता फैंस का दिल

Photo: Yogen Shah

सलमान अपने पूरे परिवार के काफी क्लोज हैं. हर किसी का ध्यान रखते हैं. उन्हें प्रोटेक्ट करते हैं. नन्ही भांजी आयत संग भी सलमान का खास बॉन्ड चर्चा में बना रहता है. 

Photo: Instagram @arpitakhansharma

अब एक बार फिर सलमान खान को उनकी भांजी आयत संग देखा गया. बीती रात सलमान एक इवेंट में अपनी नन्ही भांजी का हाथ थामकर पहुंचे. मामू-भांजी के बॉन्ड ने फैंस का दिल जीत लिया. 

Photo: Yogen Shah

सलमान भांजी को गोद में लिए दिखाई दिए. उन्होंने पैप्स को भी वॉर्न किया कि उनकी भांजी से वो दस कदम दूरी बनाकर रखें. 

Photo: Yogen Shah

भांजी आयत संग सलमान के वीडियो वायरल हैं. वीडियो में नन्ही आयत मामू सलमान की गोद में दिखाई दीं. थोड़ा चलने के बाद सलमान फिर आयत को गोद से उतार देते हैं और उनका हाथ पकड़कर चलते हैं.

Photo: Yogen Shah

सलमान को देख पैपराजी की भीड़ लग गई. भीड़ में सलमान भांजी को प्रोटेक्ट करते दिखे. सलमान अपने स्टाइल में पैप्स से बोले- चलो...चलो पीछे...दस कदम दूर. बच्ची साथ में है. आगे बढ़ो.

Photo: Yogen Shah

भांजी का सलमान ने जिस तरह ध्यान रखा उनके उस अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया है. फैंस सलमान और आयत के क्यूट बॉन्ड पर दिल हार रहे हैं.

Photo: Yogen Shah

बता दें कि आयत, सलमान की बहन अर्पिता खान की छोटी बेटी हैं. आयत का जन्म साल 2019 में सलमान खान के बर्थडे वाले दिन ही हुआ था. 

Photo: Yogen Shah