सजदे में झुके लोग-कुरान की आयतें, सलमान खान की खास पेंट‍िंग, किसके घर में है लगी?

18 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान की दमदार एक्टिंग और सिंगिंग टैलेंट का तो हर कोई दीवाना है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान में कई दूसरे टैलेंट भी हैं. 

आपने देखी सलमान की पेंटिंग?

पर्दे पर अपने दबंग अंदाज से फैंस की धड़कनों को तेज करने वाले सलमान रियल लाइफ में एक शानदार पेंटर भी हैं. 

सलमान काफी अच्छी पेंटिंग करते हैं. एक्टर ने एक बहुत ही खास पेंटिंग अपनी बहन अर्पिता और जीजा आयुष शर्मा को भी गिफ्ट की है.

आयुष शर्मा ने Brut India को दिए इंटरव्यू में बताया कि जब वो अपना नया घर बना रहे थे, तब उन्हें अपने घर के लिए एक एलीगेंट आर्ट पीस चाहिए था.

आयुष ने बताया कि उन्होंने सलमान से रिक्वेस्ट की थी, कि उन्हें अपने घर के लिए कुछ ऐसा चाहिए, जिससे घर में पॉजिटिव एनर्जी बनी रही.

जीजा आयुष की डिमांड पर सलमान ने उनके घर के लिए एक इतनी स्पेशल पेंटिंग बनाई, जिसे देखकर आपकी आंखें भी खुली की खुली रह जाएंगी. 

आयुष ने अपने घर का टूर कराते समय सलमान की बनाई पेंटिंग दिखाई है, जो उनके घर के रूम की दीवार पर लगी है.

पेंटिंग दिखाते हुए आयुष शर्मा ने बताया कि पेंटिंग में  सलमान भाई ने नमाज के अलग-अलग पोस्चर्स बनाए हैं.

दरअसल, नमाज (मुस्लिम धर्म की प्रेयर) पढ़ते समय इंसान कई अलग पोस्चर लेता है. उन सभी अलग-अलग पोस्चर्स को सलमान ने बहुत की बारीकी के साथ अपनी पेंटिंग में दिखाया है.

पेंटिंग में नमाज की तरह कोई हाथ बांधकर खड़े दिखेगा, तो कई जमीन पर सिर झुकाए (सजदे), कोई घुटनों पर हाथ रखकर बैठे दिखेगा, तो कोई हाथ फैलाकर दुआ मांगते हुए.

पेंटिंग में सलमान ने आयतल कुर्सी भी लिखी है. इस्लाम धर्म के मुताबिक, आयतल कुर्सी इंसान को हर परेशानी से बचाने की ताकत रखती है. 

बिजी शेड्यूल से समय निकालकर सलमान ने जिस बारीकी और खूबसूरती के साथ ये पेंटिंग बनाई है, उसकी जितनी तारीफ की जाए वो कम है. 

एक्टर के वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान जल्द ही टाइगर 3 में नजर आएंगे. इसके अलावा वो बिग बॉस 17 को होस्ट करते भी दिखेंगे.