बिग बॉस: Live शो में बेबिका के सामने जैद ने उतारी पैंट, गंदी हरकत पर भड़के सलमान

2 JULY 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम/योगेन शाह

सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी के दूसरे हफ्ते में ही कुछ ऐसा देखने को मिला है, जो शो के इतिहास में अब तक नहीं हुआ था. 

जैद पर फूटा सलमान का गुस्सा

दुबई के मॉडल-एक्टर जैद हदीद ने बदतमीजी की सारी सीमाएं पार कर दीं. जैद की हरकतों पर सलमान का पारा काफी हाई हो गया और उन्होंने जैद को जमकर फटकार लगाई.

जैद पहले तो एक टास्क में आकांक्षा पुरी संग लिपलॉक करते नजर आए, जिसे देखने के बाद सलमान काफी गुस्सा हुए.

सलमान ने आकांक्षा और जैद को वॉर्निंग देते हुए कहा कि उनके शो में ये सब नहीं चलेगा, जो करना है बाहर जाकर करो. 

लेकिन जैद ने लिपलॉक के अलावा एक ऐसी हरकत कर दी, जिसपर बवाल हो गया. ज्यादातर घरवाले उनके खिलाफ हो गए. 

दरअसल, जैद और जिया किचन में बर्तन वॉश कर रहे होते हैं, तभी बेबिका आकर चिल्लाने लगती हैं. इसी दौरान फलक जैद से कुछ पूछती हैं, लेकिन जैद कहते हैं कि वो बेबिका के सामने बात नहीं करना चाहते.

जैद की इस बात से बेबिका भड़क जाती हैं और दोनों के बीच जंग छिड़ जाती है. लड़ाई के दौरान जैद अपनी पैंट नीचे करके अपना बम (Butt) दिखाने लगते हैं. 

जैद की इस हरकत से बेबिका इतना गुस्सा हो जाती हैं कि वो अपना सारा सामान लेकर घर से जाने की बातें करने लगती हैं. ज्यादातर घरवाले जैद की इस हरकत को शर्मनाक बताते हैं.

वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने जैद को Kiss और पैंट उतारने वाली हरकत पर जमकर फटकार लगाई. सलमान ने जैद से कहा कि हमारे देश में ये सब नहीं चलेगा. 

जैद की बदतमीजियों के लिए सलमान ने भी बिग बॉस की ऑडियंस से माफी मांगी. कुल मिलाकर इस हफ्ते वीकेंड का वार काफी धमाकेदार रहा.