07 Apr, 2023
Source - Instagram




शर्टलेस हुए सलमान, 57 की उम्र में सिक्स पैक एब्स देखकर उड़ेंगे होश

सलमान की फिटनेस है कमाल

वर्ल्ड हेल्थ डे पर कितने लोगों ने एक्सरसाइज की है? वैसे आपका पता नहीं है, पर हां सलमान खान अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा ही सीरियस रहते हैं. 


7 अप्रैल को सलमान ने जिम में पसीना बहाते हुए एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो ब्लैक टी-शर्ट और शॉर्ट्स में आईने के सामने खुद को देखते हुए दिख रहे हैं.


 इस फोटो में दंबग खान की फिट बॉडी देखकर सरप्राइज हो रहे हैं, तो थोड़ा रुकिए. इसके बाद एक उनकी शर्टलेस फोटोज देखनी बनती है. 


हाल ही में सलमान ने सोशल मीडिया पर शर्टलेस फोटो शेयर करके फैंस के होश उड़ा दिए. 57 की उम्र में वो सिक्स पैक एब्स फ्लॉन्ट करते दिखे. 


 सलमान ने इस उम्र में सिक्स पैक एब्स बनाकर साबित कर दिया कि भाई बॉडी बनाने के लिए उम्र नहीं, जोश मायने रखता है. 


 हालांकि, ऐसा नहीं है कि सलमान खान रातोंरात सिक्स पैक एब्स बनाकर बॉडी फ्लॉन्ट करने लगे हैं. वर्कआउट से उनका प्रेम काफी पुराना है. 


सलमान खान को अकसर ही जिम में वर्कआउट करके पसीना बहाते हुए देखा जाता है. फिल्म में किरदार के हिसाब से खुद को फिट करना उन्हें बखूबी आता है. 


 वहीं अब उन्होंने लेटेस्ट फोटो शेयर करके एक बार फिर फैंस बॉडी बनाने के लिए मोटिवेट कर दिया है. 


फोटो के कैप्शन में उन्होंने ये भी कहा कि 21 अप्रैल को 'किसी का भाई किसी की जान' सिनेमाघरों में आ रही है. देखने के लिए तैयार हो जाओ.