15 मिनट तक धर्मेंद्र के कदमों में बैठे रहे सलमान, क्या थी वजह? Photo से खुला राज

18 OCT 2023

Credit: Instagram

'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी ने हाल ही में अपना 75वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. एक्ट्रेस की बर्थडे पार्टी में सलमान खान भी मेहमान बनकर पहुंचे थे. 

खास है धर्मेंद्र-सलमान का बॉन्ड

दरअसल, सलमान खान लीजेंडरी एक्टर धर्मेंद्र के काफी करीब हैं. धर्मेंद्र दबंग खान को अपना बेटा मानते हैं. हेमा की पार्टी में सलमान और धर्मेंद्र ने एक साथ काफी अच्छा टाइम स्पेंड किया.

ईटाइम्स की रिपोर्ट में अब पार्टी की इनसाइड डिटेल बताई गई है. रिपोर्ट की मानें तो सलमान खान, हेमा की पार्टी में बिल्कुल टाइम पर पहुंच गए थे.

रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि धर्मेंद्र ने हेमा की बर्थडे पार्टी में मेहमानों को अपनी जवानी के दिनों को कई दिलचस्प किस्से सुनाए.

धर्मेंद्र ने अपनी फिल्मों को लेकर भी कई मजेदार कहानियां सुनाईं. रिपोर्ट की मानें तो इस दौरान सलमान करीब 15 मिनट तक जमीन पर धर्मेंद्र के कदमों में बैठे रहे. 

सोशल मीडिया पर पार्टी की इनसाइड तस्वीर भी वायरल हो रही है, जिसमें सलमान धर्मेंद्र के कदमों में बैठे देखे जा सकते हैं. इस तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. 

बता दें, दोनों स्टार्स ने अपनी लाइफ और फिल्मों के बारे में एक दूसरे संग कई बातें शेयर कीं.

सलमान और धर्मेंद्र की बात करें तो दोनों कई फिल्मों में एक साथ नजर आ चुके हैं, जिसमें प्यार किया तो डरना क्या?, टेल मी ओ खुदा, यमला पगला दीवाना शामिल है.

धर्मेंद्र के अलावा सनी और बॉबी देओल के साथ भी सलमान खान का बॉन्ड काफी स्ट्रॉन्ग है. देओल परिवार के  साथ सलमान को देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होता.