किसी ने फाड़ी शर्ट तो किसी ने किए पर्सनल कमेंट, जब BB कंटेस्टेंट्स ने पार कीं हदें

23 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

'बिग बॉस ओटीटी' शुरू हो चुका है और इसमें कंटेस्टेंट्स के ग्रुप भी बनते नजर आने लगे हैं. 

कंटेस्टेंट्स ने कीं हदें पार

कोई सर्वाइव करने के लिए लव एंगल बनाता दिख रहा है तो कोई भद्दे कमेंट्स कर लाइमलाइट में आने की कोशिश में लगा है. 

देखा जाए तो पहले भी कुछ कंटेस्टेंट्स ऐसे आए, जो फ्लर्टिंग के चक्कर में अपनी हदें भूल बैठे. 

चर्चा में आने के लिए कई चीजें कीं. आज हम इन्हीं के बारे में बात करने वाले हैं. 

इस लिस्ट में पहला नाम जद हदीद का है. हाल ही के एपिसोड में जद ने आकांक्षा के इनर वियर पर कमेंट किया. कहा- मुझे ये अच्छा लगा.

'बिग बॉस 16' में शालीन भनोट ने सौंदर्या शर्मा के इनर वियर पर कमेंट किया था. सबके सामने एक्ट्रेस को किस तक कर डाला था. 

अर्शी खान ने एक्टर अभिनव शुक्ला संग जमकर फ्लर्ट किया था. वह यह तक कह बैठी थीं कि मैं आपको पापा बना सकती हूं.

पारस की दोस्त माहिरा शर्मा संग गहरी थी, पर वह शहनाज संग फ्लर्ट करते नजर आए थे. पारस ने एक्ट्रेस को किस करने की मांग रखी थी. 

नेहा और प्रतीक सहजपाल के बीच दोस्ती दिखी थी. 'बिग बॉस ओटीटी' में दोनों के बीच लड़ाई हुई थी, जिसमें नेहा ने प्रतीक की वेस्ट तक फाड़ दी थी.

रुबीना दिलैक के सामने अभिनव शुक्ला के साथ राखी सावंत ने जमकर फ्लर्ट किया था.