22 MAY 2025
Credit: Instagram
बिग बॉस के चाहने वालों के लिए गुडन्यूज है. प्रोडक्शन हाउस और चैनल के बीच की खींचतान के बीच सीजन 19 को लेकर संकट था.
प्रोडक्शन कंपनी बनिजय एशिया (एंडेमोल शाइन इंडिया) के कलर्स चैनल संग मतभेद की खबरें थीं. जिसकी वजह से खतरों के खिलाड़ी, बिग बॉस का फ्यूचर अधर में पड़ गया था.
लेकिन विवाद के बीच अब बिग बॉस सीजन 19 का आगाज होता दिख रहा है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, बीबी 19 टेलीकास्ट होगा.
इसे एंडमोल शाइन इंडिया ही प्रोड्यूस करेगा. मतलब प्रोडक्शन हाउस-चैनल का विवाद खत्म हो गया है. शो में पहले की तरह ड्रामा, चैलेंज, और एंटरटेनमेंट देखने को मिलेगा.
एक्साइटिंग ये है कि बॉलीवुड के दबंग सलमान खान सीजन 19 में भी होस्ट की भूमिका निभाएंगे. दबंग खान फिर एक और सीजन करने को राजी हुए हैं.
सूत्र के मुताबिक, बीबी 19 का पहला प्रोमो सलमान जून महीने के आखिर में शूट कर सकते हैं. शो का नया सीजन जुलाई तक प्रीमियर हो सकता है.
सलमान का बिग बॉस के साथ गहरा नाता है. वो शो का 16वां सीजन होस्ट करेंगे. हालांकि अभी चैनल और मेकर्स की तरफ ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है.
बीते सालों में सलमान का बीबी टीम और कंटेस्टेंट्स के साथ गहरा रिश्ता बना है. टीवी ऑडियंस के बीच भी सलमान का कनेक्शन बढ़ा है.
अभी खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस ओटीटी 4 के प्रीमियर को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. अभी के लिए बीबी 19 के फैंस को ही गुडन्यूज मिली है.